बस 1 समोसा बना सकता है आपको 3 गंभीर बीमारियों का शिकार, अगली बार खाने से पहले सौ बार सोचें

समोसा खाने के नुकसान: 1 समोसे में औसतन 231 कैलोरी होती है। जिसमें कि फैट, कार्ब और ट्राइग्लिसराइड की भी अच्छी मात्रा होती है। तो, जानते हैं ये आपकी सेहत के लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है।

समोसा खाने के नुकसान: समोसा खाने में जितना टेस्टी लगता है, शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक हो सकता है। जी हां, ऐसा इसलिए कि समोसे (What happens if I eat samosa everyday in hindi) में दो ऐसी चीजें पाई जाती है जो कि सेहत के लिहाज से बहुत ही खराब है। पहला, समोसे में मैदा होता है जो कि शुगर स्पाइक बढ़ाने का काम कर सकता है। दूसरा इसका आलू सिंपल कार्ब वाला होता है जो कि आसानी से पचता है और क्रेविंग व मोटापा बढ़ाता है। इसके अलावा ये डीप फ्राइड फूड है जो कि शरीर में सूजन बढ़ा सकता है और पाचन तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा भी सेहत के लिए समोसा खाने के कई नुकसान हैं, आइए जानते हैं।

बस 1 समोसा बना सकता है आपको 3 गंभीर बीमारियों का शिकार-Samosa is good for health or not in hindi

1. ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचाता है समोसा-Samosa may damage blood vessels
अगर आपके ब्लड वेसेल्स हेल्दी नहीं होंगे तो इसका नुकसान आपके दिल को उठाना पड़ सकता है। जब आप समोसा खाते हैं तो इसका बैड फैट, बैड कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड आपके ब्लड वेसेल्स से जा कर चिपक जाते हैं। ये खून के प्रवाह को प्रभावित करता है और दिल पर प्रेशर पड़ता है। इससे हाई बीपी और दिल से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।

2. हार्मोनल हेल्थ बिगाड़ता है-Disturb Hormonal Health
1 समोसा खाने के बाद आपको एक और समोसा खाने का दिल कर सकता है। साथ ही आपको मीठी चीजों को भी खाने की क्रेविंग हो सकती है। दरअसल, ये शरीर में इमोशनल इटिंग और क्रेविंग को बढ़ावा देती है। इससे आपका हार्मोनल हेल्थ बिगड़ सकता है

3. डायबिटीज और हाई बीपी का कारण-Diabetes and hypertension
डायबिटीज और हाई बीपी जैसी लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां, समोसा खाने की वजह से तेजी से बढ़ सकता है। दरअसल, समोसा आपके मेटाबोलिक फंक्शन को डिस्टर्ब करता है। यानी कि ये आपके पेट के मेटाबोलिज्म से लेकर शुगर मेटाबोलिज्म तक कई समस्याओं का कारण बन सकता है। इससे डायबिटीज और दिल की बीमारियां हो सकती हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Read This Also – रोज़ डे’ से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक, जानें इस दिन लवर्स को गुलाब का लाल फूल ही क्यों दिया जाता है?

1 thought on “बस 1 समोसा बना सकता है आपको 3 गंभीर बीमारियों का शिकार, अगली बार खाने से पहले सौ बार सोचें”

  1. Pingback: Chocolate Day: When Nestle's Kitkat was embroiled in controversies in India regarding tax and packaging

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top