7th Pay CPC Report News Today 2022, 7th CPC Current Report :-भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के परिवारों के फैमिली पेंशन को बढ़ाने हेतु सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों के लिए नई खुशखबरी लाई है इस बार केंद्र सरकार ने अपने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों को एक खास तोहफा दिया है केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों की family pension को 50% तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है

Contents
7th Pay CPC Report News Today 2022
50% फैमिली पेंशन सिर्फ उन्हीं केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा जिस सरकारी कर्मचारी कि 7 साल से कम की नौकरी में ही किसी कारण बस उसकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार वालों को फैमिली पेंशन के रूप में 50% पेंशन दी जाएगी। परंतु पहले सरकार उन सभी केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों को 30% तक पेंशन देती थी परंतु अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 50% कर दिया है अर्थात अब सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को 50% अधिक फैमिली पेंशन का लाभ मिलेगा।
7th Pay CPC Report News In English

7th Pay CPC Report News Today 2022
भारत सरकार ने अपने सभी केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार को 50% अधिक family pension का लाभ दिया जाएगा सरकार द्वारा 50% बढ़ाई गई family pension का मुख्य उद्देश्य सशस्त्र बल सेवा रक्षा क्षेत्र से जुड़े उन सभी कर्मचारियों कि किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार के लोगों एवं विधवा हुई महिलाओं को ध्यान में रखकर ही केंद्र सरकार ने family pension को 30% से बढ़ाकर 50% कर दिया है भारत की रक्षा.मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान के मद्देनजर, देश में 7वें वेतन आयोग (CPC) के माध्यम से सरकार ने देश में सभी रक्षा क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों के उच्चतम वेतन में संशोधित करके 2.5 लाख रुपए प्रति माह वेतन कर दिया गया है। .
- Zwigato Movie Download 300MB, 360P & 1020P Film Review
- Kantara OTT Download in Hindi FilmyZilla 720p, 480p Watch Online
- Selfie Film Download HD, 300Mb, 720p Movie Review
Revised the family pension
मीडिया द्वारा दिए गए खबरों के मुताबिक अभी तक पेंशन कल्याण विभाग ने 2 family pension की उच्चतम सीमा को revised किया है. यदि किसी परिवार में बच्चों के माता-पिता दोनों ही केंद्रीय कर्मचारी है तो भारत की केंद्र सरकार उन सभी केंद्रीय कर्मचारियों को प्रतिमाह 1.25 लाख रुपए तकfamily pension धनराशि का लाभ दिया जाएगा ।
7th Pay CPC Report News
सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नया आदेश । (Govt new statement)
भारत सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा उनके दी कर्मचारियों के परिवार के हित में कई प्रकार के नियम बनाए जा रहे हैं अब केंद्र सरकार अध्यादेश को लागू करने जा रही है ऐसे ही केंद्र सरकार द्वारा एक नियम पारित किया गया है जिसके माध्यम से यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की 10 साल के अंदर किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार जनों को प्रतिमाह आपकी पेंशन का भुगतान करेगी और अब सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार जनों को family pension में कुछ संशोधन किया है जिसके तहत पहले 30% पेंशन प्राप्त होती थी परंतु अब केंद्रीय कर्मचारियों के परिवार वालों को उनकी पेंशन बढ़ाकर 50% कर दी गई है यह सरकार की तरफ से उन केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारों के लिए एक तोहफा है।
7th Pay CPC Report News In Marathi
केंद्र सरकार द्वारा अपने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए नई गाइडलाइन ।
भारत की केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नए नए नियमों को लाती है और नियमों में बदलाव भी करती रहती है सरकार अपने केंद्रीय कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधाएं देती है यदि केंद्रीय कर्मचारी ने 7 साल तक केंद्र में सर्विस की और यदि किसी कारण से उस केंद्रीय कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तब भी उसके परिवार जनों को family pension के अनुसार सरकार द्वारा बढ़ाई गई 50% पेंशन का लाभ दिया जाएगा
7th Pay CPC Report News In Hindi
7th Pay Commission change in rule number 54
7th Pay Commission: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एक नई notification जारी किया गया है इस notification में उन्होंने यह बताया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के परिवारजनों को family pension का लाभ देने हेतु पेंशन योजना की शुरुआत करने जा रही है यदि किसी भी केंद्रीय विभाग में कार्य करने वाले कर्मचारी की किसी भी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो Central civil services के 1972 के नियमानुसार 54 में बदलाव किया गया है 7th Pay CPC
Rojgar Berojgar Home Page |
Pingback: Sssamitiorg Fee Regulating Authority 2022-23, MBBS,BAMS Fee & Login
Pingback: UPSSSC PET Result 2023 Direct Link Cut off, Merit List 2023 यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 परीक्षा परिणाम, पेट का रिजल्ट कैसे देखें @upsssc.gov.in