EPFO Passbook Check: खाते में आ रहे PF का पैसा इस प्रकार चेक करें

EPFO Passbook Check: Employees Provident Fund Organization ने कर्मचारियों के EPS खातों में ब्याज जमा करने का प्रोसीजर शुरू कर दिया है । इसके चलते EPFO ने सारे कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि इस बार पूरा का पूरा ब्याज खातों में जमा हो जाएगा और इसमें खाता धारक को कोई नुकसान नहीं होगा।  EPF ने घोषणा की है कि ग्राहक जल्दी ही अपने खातों में ब्याज  का लाभ लेने लगेंगे।

जैसा कि हम सब जानते हैं Employees Provident Fund Organization ने काफी समय से कर्मचारियों के PF Account में ब्याज जमा नहीं किया था। जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर महीने में संगठन से सवाल जवाब किए थे । जिसमें आदेश के  अनुसार 5 अक्टूबर को EPFO ने निर्णय लिया कि बिना किसी रोक रुकावट आगे का ब्याज कर्मचारियों के खातों में जमा होता रहेगा। EPFO Passbook Check

EPFO Passbook Check:
EPFO Passbook Check:

8. 10% की ब्याज दर की घोषणा (EPFO Passbook Check)

इसको लेकर EPFO ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट भी कराए मगर फिर भी बीच में कुछ समय तक कोई भी बदलाव दिखाई नहीं दे रहा था।  जिसको लेकर कर्मचारियों का रोष बढ़ता जा रहा था। आमतौर पर देखा जाए तो सीबीटी हर वित्तीय वर्ष में EPF Account के लिए ब्याज दर तय करता है।  वित्त मंत्रालय द्वारा बाद में ब्याज दर को चेक किया जाता है और इसके बाद इपीएफ ऑर्गेनाइजेशन कर्मचारियों के खातों में ब्याज के अनुसार रकम ट्रांसफर करना शुरू कर देती है। EPFO Passbook Check

इस साल मार्च में सीबीटी ने EPFO के खातों के लिए 8. 10% की ब्याज दर की घोषणा की हालांकि यह काफी कम है, लेकिन फिर भी बढ़ती हुई महंगाई को देखा जाए तो 8.1% की दर कर्मचारियों के लिए फायदेमंद ही साबित होगी।  EPFO Passbook Check

जल्द ही कर्मचारियों के खातों में ब्याज ट्रांसफर 

पिछले कुछ समय से कर्मचारियों के खातों में EPFO ने किसी भी प्रकार का कोई ब्याज ट्रांसफर नहीं किया है जिसको लेकर वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ से जवाब तलब किया। उसी के चलते ईपीएफओ ने यह घोषणा की है कि जल्द ही कर्मचारियों के खातों में 8.1% के अनुसार ब्याज ट्रांसफर किया जाएगा। EPFO Passbook Check

यदि आप भी EPFO के सदस्य हैं और ब्याज का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

  •  सबसे पहले आपको ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट इपीएफइंडिया. गवर्नमेंट.इन पर जाना होगा।
  •  उसके पश्चात डैशबोर्ड के शीर्ष पर उल्लेखित सेवा विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  सेवा विकल्प पर क्लिक करने के बाद में आपको एंप्लाइज का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  • और इसके ऑप्शन को क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  •  वहां आपको सर्विस ऑप्शन के अंतर्गत सदस्य पासबुक विकल्प को क्लिक करना होगा।
  •  सदस्य पासबुक विकल्प को क्लिक करने के पश्चात आपको लॉगइन बॉक्स पर रीडायरेक्ट किया जाएगा ।
  • लॉगइन बॉक्स में आपको अपनी लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड के साथ यूएएन कार्ड की जानकारी देनी होगी साथ ही साथ कैप्चा कोड भरना होगा।
  •  इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  •  लॉगिन पर क्लिक करने के बाद में EPS का खाता खुल जाएगा ।
  • जहां आपको आप आपके द्वारा किये गये तथा नियोक्ता के द्वारा किये गये अंशदान के साथ-साथ उस पर मिले ब्याज के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी ।
  • आप चाहें तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करके अपनी पासबुक प्रिंट भी कर सकते हैं EPFO Passbook Check

Read This Also – Canara Bank Personal Loan Yojana: अब मिलेगा सबको आसानी से पर्सनल लोन, यहां करे अप्लाई !

ऐसे चेक करें EPF Account Balance

  • EPFO की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके साथ ही सर्विस टैब पर क्लिक करें.
  • अब ‘फॉर इम्पलॉई‘ वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘मेंबर पासबुक‘ पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.
  • अब आपके सामने आपका अकाउंट बैलेंस दिख जाएगा. EPFO Passbook Check

SMS से कैसे चेक कर सकते हैं बैलेंस

आप अपने फोन से भी आसान तरीकों से बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपनी UAN ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है. पीएफ खाते का बैलेंस SMS के जरिए चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट लिखकर भेजना होगा. यह सर्विस हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है. EPFO Passbook Check

मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं बैलेंस

आप PF Account के बैलेंस की जांच 011-22901406 टोल फ्री नंबर पर UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देकर कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर UAN से रजिस्टर्ड हो.EPFO Passbook Check 

उमंग ऐप से बैलेंस की जांच

इसके अलावा आप उमंग ऐप के माध्यम से भी बैलेंस की जांच कर सकते हैं. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर UAN और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा. एक बार लॉग इन होने के बाद आप पासबुक चेक करके बैलेंस जान सकते हैं. इसके साथ ही कई सरकारी सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.   EPFO Passbook Checkऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट . https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं
  • यहां आपको UAN को एक्टिवेट करना  होगा.
  • आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पर क्लिक करें.
  • आपको स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. जहां UAN, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.
  •  गेट ऑथराइजेशन पिन पर क्लिक करें. यहां आपको स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. जिसमें डीटेल्स को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा, फिर आपके मोबाइल पर SMS के जरिए OTP भेजा जाएगा.
  • आपको OTP दर्ज करना होगा और वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN पर क्लिक करना होगा.
  • UAN एक्टिवेट हो जाने के बाद SMS के जरिए आपको पासवर्ड मिल जाएगा. अब यहां अकाउंट को लॉग इन करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करें और आप पासवर्ड बदल भी सकते हैं.
  • इसके बाद आप अपनी पासबुक, रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद देख सकेंगे. EPFO Passbook Check

EPF स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले  वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं.
  • यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक करें.
  • लॉग इन करने के बाद पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का सेलेक्‍ट करें.
  • यहां आपको पासबुक PDF फॉर्मेट में मिल जाएगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अगर आप अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो यहां से पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए आप EPFO के मेंबर पोर्टल पर जा सकते हैं. https://unifiedportal mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) EPFO Passbook Check
Rojgar Berojgar Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top