Happy Valentine Day wishes in Hindi 2023:- वैलेंटाइन डे किसी भी प्रेम करने वाली जोड़ी के लिए बेहद खास दिन होता है। वैलेंटाइन डे उन लोगों के लिए और भी खास है जो अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं। ऐसे कई कपल्स हैं जो रोमांटिक और खूबसूरत मैसेज भेजकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को कुछ रोमांटिक मैसेज भेजना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिनमें से आप इन संदेशों को भेज सकते हैं। यकीनन उन मैसेज को पढ़ने के बाद आपका पार्टनर आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगेगा।
Contents
- 1 Valentine’s Day wishes for Love in Hindi
- 2 Valentine’s Day Quotes in Hindi
- 3 Valentine’s Day wishes for Girlfriend
- 4 Valentine’s Day Quotes for Long-Distance Relationships
- 5 Valentine’s Day WhatsApp wishes in Hindi 2023!
- 6 Happy Valentine’s Day Wishes In Hindi
- 7 Happy Valentine’s Day Wishes for your Boyfriend In Hindi
- 8 Happy Valentine’s Day Wishes for Girlfriend In Hindi
- 9 Happy Valentine’s Day Quotes In Hindi
- 10 Happy Valentine’s Day Darling
- 11 I Love You Baby Will you be my valentine
- 12 वैलेंटाइन्स डे शायरी फॉर व्हाट्सप्प
- 13 Valentine’s Day Shayari for Boyfriend
Valentine’s Day wishes for Love in Hindi
1. अच्छा लगता हैं सुनकर तेरा नाम
मेरे नाम के साथ हो जुडा जैसे
कोई बेहद खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन सी शाम के साथ !
Happy Valentine Day!
2. अरमान मेरे चाहे कितने भी हो, लेकिन आरज़ू तुम ही हो
गुस्सा कितना भी हो जाओ तुम, पर मेंरा प्यार सिर्फ तुम ही हो,
ख्वाब चाहे मेरा कोई भी हो, उस सभी ख्वाबों मैं केवल तुम ही हो!
Happy Valentine Day Love!
3.कुछ भी सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता है
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता है!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
4. एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine!

Valentine’s Day Quotes in Hindi
5. बहुत छोटी-सी लिस्ट है मेरी
ख़्वाहिशों की
पहली ख़्वाहिश भी तुम
और आखिरी भी तुम!
Happy Valentine’s Day!
6. चाहे लोग जो भी कहे पर हम जिससे भी प्यार करते हैं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूं कि मैं जिसे प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Love You My Dear Valentine!
7. मुस्कान हो तुम इस होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की
Happy Valentine’s Day!

Valentine’s Day wishes for Girlfriend
8. तुम पूछते थे ना कितना प्यार है तुमसे
लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे
फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की!
हैप्पी वैलेंटाइन डे डियर !
9. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!
Happy Valentine’s Day!
Valentine’s Day Quotes for Long-Distance Relationships
10. होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
Happy Valentine’s Day!
11. वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
Love You My Dear Valentine!
12. मेरा दिल जब बहुत जोरो से धड़कता हैं
तब मुझे तुम्हारे आस-पास होने का जवाब
अपने आप मिल जाता है।
Happy Valentines Day My Love!
13. आकाश की अनंत ऊंचाइयों से पाताल की असीम गहराईयों से, प्यार करते हैं हम आपको दिल की बेशुमार खुशियों से।
Love you and happy Valentine’s Day dear
Valentine’s Day WhatsApp wishes in Hindi 2023!
दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार!!!
Happy Valentine Day
हमें तुमसे प्यार कितना,
ये हम नहीं जानते,
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना!!
Happy Valentine Day
बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को खुशी तुमसे मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीने में खुशी तुमसे मिलकर हुई!!!
Happy Valentine Day
आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!!!
Happy Valentine Day
Happy Valentine’s Day Wishes In Hindi
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता..
दिल के साथ चले, दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था, उस को टूट कर चाहा हमने
एक धोखे में कटी उम्र हमारी सारी…..
क्या बताएं क्या पाया और किसे खोया हमने
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं।
दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा ….
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है हर रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा…
Happy Valentine’s Day Wishes for your Boyfriend In Hindi
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Love You My Dear Valentine
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू
वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लव..
कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से
तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
I Love You My Love..
Happy Valentine’s Day Wishes for Girlfriend In Hindi
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
सिर्फ मैं ही तेरा मुक़दर तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुझे इतना चाहू की तू भूल जाए हर रिश्ता
सिर्फ मैं ही तेरे हर रिश्ते की तस्वीर बन जाऊं,
तू आंखें बंद करे तो आऊं मैं ही नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर खवाब की ताबीर बन जाऊ
Happy Valentine Day My Dear.
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Happy Valentine My Would Be Wife
Happy Valentine’s Day Quotes In Hindi
कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं
Happy Valentine’s Day Darling
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं |
I Love You Baby Will you be my valentine
Valentine Valentine करते रहे Valentine के दिन को तरसते रहे।
मोहब्बत का दिन आकर चला गया .. हम हर साल की तरह हाथ मलते रहे
Happy Valentines Day
वैलेंटाइन्स डे शायरी फॉर व्हाट्सप्प
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine’s Day Shayari for Boyfriend
कितनी खुबसूरत सी
लगने लगती हे जिंदगी
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे
Will u be my Valentine
rojgarberojgarHomepage | Click Here |
Read This Also – YOWhatsApp v9.52 Download (February 2023) Latest Version Update Anti-Ban Free APK Official
Pingback: Bank of Baroda (BOB) Personal Loan Apply 2023 अब लोन लेना हुआ आसान ऐसे करें आवेदन