IAS की दरियादिली की दाद दे रहे हैं लोग, बेटी की शादी में खाने के लिए इन लोगों को घर बुलाया

Kishore Kanyal Daughter Devanshi IAS : कई बार बड़े पदों पर लोग पहुंचकर ऐसे लोगों को सम्मानित कर देते हैं कि सम्मान पाने वालों को अंदाजा नहीं होता और वह काफी खुश हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में ग्वालियर से सामने आया है. यहां के एक सीनियर आईएएस ने अपनी बेटी की शादी में कुछ ऐसा कर दिया, कि पूरे भारत में उनकी चर्चा हो रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

कमिश्नर किशोर कान्याल की बेटी देवांशी
दरअसल, यह घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की है. यहां के नगर निगम के कमिश्नर किशोर कान्याल की बेटी IAS देवांशी की शादी में कुछ ऐसा ही हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवांशी की शादी में कमिश्नर ने ऐसे लोगों को बुलाया जो बेसहारा हैं, निराश्रित हैं और बेहद गरीब हैं. इन लोगों को बुलाकर उन्हें खाना खिलाया गया. जानकारी के मुताबिक इन लोगों को सम्मानित करके खुद आईएएस और उनकी बेटी ने उन्हें खाना परोसा है. उनको तोहफा भी दिया गया है.

देवांशी खाना परोस रही हैं
शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इनमें दिख रहा है अपने पिता के साथ कि देवांशी कैसे उन लोगों को बड़े ही सलीके के साथ खाना परोस रही हैं. उधर यह सम्मान पाकर बेसहारा लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक किशोर कान्याल की बेटी देवांशी IAS की पढ़ाई तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय से हुई है.

भरतनाट्यम में भी काफी दक्ष
देवांशी नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं. साथ ही वह भरतनाट्यम में भी काफी दक्ष हैं. फिलहाल उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें अलग अवतार में नजर आ रही हैं. इस मामले पर खुद किशोर कान्याल ने बताया कि ये सभी लोग लावारिस लोगों के लिए काम करने वाली संस्था स्वर्गसदन से जुड़े हुए हैं. वे लंबे समय से संस्था में आते-जाते रहे हैं. उन्हें बुलाकर वे काफी खुश हैं.

Read This Also – तुर्की और सीरिया में भूकंप से भीषण तबाही, 7800 से ज्यादा लोगों की मौत, तेजी से बढ़ रही मरने वालों की संख्या

1 thought on “IAS की दरियादिली की दाद दे रहे हैं लोग, बेटी की शादी में खाने के लिए इन लोगों को घर बुलाया”

  1. Pingback: Rajasthan Budget 2023 Formation of the task force on free electricity, cheap cylinder, paper leak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top