PNB New Update 2023: ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट, पंजाब नेशनल बैंक के बदल गए हैं नियम

PNB New Update 2023: यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप चेक बुक का प्रयोग करते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खबर पंजाब नेशनल बैंक में घोषित की है।  पंजाब नेशनल बैंक ने हालही में अपनी घोषणा में बताया है कि 50,000 से ज्यादा रकम निकालने पर नई व्यवस्था कर दी गई है । जिस भी खाता धारक को बैंक से 50,000 से ज्यादा रुपए निकालने हैं यह नियम उन पर लागू कर दिया गया है।  शुरू में पंजाब नेशनल बैंक में यह केवल ₹1000000 पर ही लागू किया था परंतु हाल ही में काफी फर्जी केस को देखते हुए बैंक ने लिया है । PNB New Update

PNB Positive Pay System Online: देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने सभी ग्राहकों को इस बारे में अलर्ट जारी कर दिया है. पीएनबी बैंक (PNB Bank) अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी के बचाने के लिए चेक के जरिए होने वाली 5 लाख रुपये और उससे अधिक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) को जरूरी कर दिया है. पीएनबी बैंक का कहना है कि यह नियम 5 अप्रैल, 2023 से लागू हो जाएगा. इससे पहले आप 10 लाख रुपये या उससे अधिक के भुगतान करने से पहले पीपीएस के तहत चेक की जानकारी देना अनिवार्य था. इसे अब 5 लाख रुपये पर लागू कर दिया है. PNB New Update

PNB New Update
PNB New Update

आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार

जैसा कि आजकल बढ़ रही धोखाधड़ी की वजह से कई लोगों को पैसों का भारी नुकसान उठाना पड़ता है इसी के चलते आरबीआई ने अपनी गाइडलाइंस को बदला था।  1 जनवरी को आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार 50,000 से ज्यादा की रकम निकालने pps पर लागू कर दिया जाएगा ।  PNB New Update

पब्लिक सेक्टर बैंक ने ग्राहकों को चेक के माध्यम से किसी भी प्रकार के ऊपर भी भुगतान से बचने के लिए यह कदम उठाया है।  पीएनबी के बैंक कर्मचारियों ने कहा है कि यह प्लान अप्रैल से जारी कर दिया जाएगा म इससे पहले ₹1000000 से ज्यादा अमाउंट के चेक पर यह पोसिटिव पे सिस्टम  लगाया जाता था।  परंतु हाल ही में दिए PNB द्वारा बयान से यह साफ हो गया है कि 50 हज़ार से ज्यादा की रकम निकालने पर pps जरूरी कर दिया जाएगा । PNB New Update

PPS अर्थात पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?

पीपीएस में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम का पालन करना जरूरी होता है । इसके अंतर्गत ग्राहकों को एक निश्चित राशि का चेक  जारी करते समय उसकी पुष्टि भी करनी पड़ती है। पीपीएस अर्थात पॉजिटिव पे सिस्टम आपके मेहनत की कमाई को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आरबीआई द्वारा निश्चित की गई गाइडलाइन है।  PNB New Update

जिसके जरिए यदि आप 50,000 से ज्यादा की कैश का चेक किसी को देते हैं तो आपको 24 घंटे के भीतर कुछ जरूरी डिटेल  बैंक को देनी होती है। आपको बैंक के साथ यह सारी जानकारी शेयर करनी होंगी जैसा कि अकाउंट नंबर, चेक नंबर ,डेट ऑफ़ चेक, चेक में भरा गया अमाउंट ,आपका ट्रांजैक्शन कोड ,आप किसके नाम से बना रहे हैं ,एमआईसीआर कोड इन सारी डिटेल्स को बैंक वेबसाइट इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग या ब्रांच में डायरेक्ट बताकर शेयर कर सकते हैं। PNB New Update

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट की सुरक्षा

इसके पश्चात ही बैंक उसको क्लियर करेगा। पंजाब नेशनल बैंक का इस कदम को उठाने का एकमात्र उद्देश्य अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचाना है।  जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल पैसों को लेकर काफी धोखाधड़ी चल रही है।  कई बार फर्जी सिग्नेचर करके भी लोग पैसे अकाउंट से निकल  लेते हैं इसीलिए पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए और उनके अकाउंट की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया है।

Read This Also – Pension News EPFO 2023 पेंशन में लगाई जाएगी रोक, साथ ही एडिशनल रकम भी वापस ली जाएगी

आरबीआई का क्या है नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों के अनुसार, 1 जनवरी, 2021 को पीएनबी की ओर से पीपीएस (PPS) की सुविधा को 50,000 रुपये और उससे अधिक के चेक के लिए शुरू किया गया था. इसके बाद आरबीआई द्वारा बैंकों को कहा गया कि पॉजिटिव पे सिस्टम को 5 लाख और उससे अधिक की राशि के चेक को क्लियर करने के लिए कर दिया जाए. मालूम हो कि पीपीएस में पंजीकृत चेक केवल विवाद समाधान तंत्र (Dispute Resolution Mechanism) के तहत ही स्वीकार होंगे. PNB New Update

ऐसे उठा सकते हैं फायदा

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी ब्रांच में जाकर पीपीएस सिस्टम को लागू करवाना होगा. इसमें आप किसी भी तरह की ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, पीएनबी वन मोबाइल ऐप, एसएमएस बैंकिंग के जरिए इस सुविधा को शुरू कर सकते हैं. इसके बाद आपको चेक से जुड़ी जानकारी चेक क्लियर होने से ठीक 1 दिन पहले बैंक को देनी पड़ेगी. इसमें आपको एकाउंट नंबर (Account Number), चेक नंबर (Cheque Number), तारीख (Issue Date), कुल राशि (Amount) और जिस व्यक्ति को भुगतान (Beneficiary Name) हो रहा है, उसका नाम बताना होगा. PNB New Update

1 thought on “PNB New Update 2023: ग्राहकों के लिए बड़ी अपडेट, पंजाब नेशनल बैंक के बदल गए हैं नियम”

  1. Pingback: DA Increment: कर्मचारियों को मिला साल 2023 में बड़ा तोहफा 4% तक बढ़ाया गया महंगाई भत्ता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top