Post Office FD Account Open Online 2023 : अगर आप बैंक की बजाय पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) करवाना चाहते हैं तो अब आप घर बैठे पोस्ट ऑफिस में ऑनलाइन एफडी अकाउंट ( Post Office FD Account ) खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाने की भी जरूरत नहीं होगी। क्योंकि बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस भी आपको एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की सुविधा देता है। डाकघर की सावधि जमा को सावधि जमा ( Fixed Deposit Account ) कहते हैं ।

Contents
Post Office FD Account Open Online 2023
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में अलग-अलग अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दरें तय होती हैं। इसमें निवेशकों को कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है ! बता दें कि पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपॉजिट ( Post Office FD Account ) में सालाना आधार पर ब्याज दिया जाता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Fixed Deposit Account ) में अगर आप एक साल के लिए पैसा फिक्स करते हैं तो आपको 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा !
Fixed Deposit Account Online Process
दो साल की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 5.70%, 3 साल की सावधि जमा पर 5.80% और 5 साल की सावधि जमा पर 6.70% की दर से ब्याज मिलता है। अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office FD ) में निवेश करने का मन बना लिया है तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस ( Fixed Deposit Account ) जाने की जरूरत नहीं है, इसे आप घर बैठे इंटरनेट के जरिए आसानी से ऑनलाइन खोल सकते हैं।
ऐसे खोलें एफडी अकाउंट : Post Office FD Account Open Online
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट ( Post Office FD Account ) खोलने की सुविधा इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए मुहैया कराई जाती है।
- आपको पंजीकृत यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस ई-बैंकिंग ebanking. indiapost. gov.in पर लॉग इन करना होगा ।
- इसके बाद ‘जनरल सर्विसेज’ के विकल्प में जाकर ‘सर्विस रिक्वेस्ट’ में जाकर क्लिक कर ओपन करें।
- इसके बाद ‘न्यू रिक्वेस्ट’ के विकल्प में जाकर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) खाता खोलने के लिए आवेदन करें।
- आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने होंगे। जैसे- एक्टिव सेविंग अकाउंट, पैन कार्ड, केवाईसी डॉक्यूमेंट, एक्टिव डीओपी एटीएम या डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि ( Fixed Deposit Account ) ।
- आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सत्यापन किया जाएगा।
- इसके बाद वेरिफिकेशन के बाद आपका एफडी अकाउंट खोल दिया जाएगा।
ये है ऑफलाइन अकाउंट खोलने का तरीका : Post Office Fixed Deposit Account
अगर आप इस एफडी खाते ( Fixed Deposit Account ) को ऑफलाइन खोलना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन खाता खोलना होगा । इसे खुलवाने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी डाकघर की शाखा में जाना होगा। वहां आपको पोस्ट ऑफिस की एफडी ( Post Office FD Account ) खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारी से सभी जरूरी जानकारी लेनी होगी। इसके बाद इसे फॉलो करके आप अपना फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) अकाउंट ऑफलाइन खोल सकते हैं।
FD Account कौन खोल सकता है –
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अपना खाता ( Fixed Deposit Account ) खुलवा सकता है। इतना ही नहीं 3 व्यस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। माता-पिता 10 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के नाम पर सावधि जमा खाता ( Post Office FD Account ) भी खोल सकते हैं। इसमें 1,000 रुपये निवेश कर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) खाता भी खोला जा सकता है।
Fixed Deposit Account में जानिए कैसे होगा पैसा डबल
अगर कोई 1 लाख रुपये की जमा राशि के साथ 5 साल की परिपक्वता अवधि के साथ सावधि जमा खाता ( Fixed Deposit Account ) खोलता है। फिर 5 साल बाद 6.7 फीसदी सालाना की ब्याज दर से यह 1,39,407 रुपये हो जाएगा. अगर आप पोस्ट ऑफ़िस एफ़डी डिपॉजिट ( Post Office FD Account ) स्कीम के लाभ में पैसा लगाते हैं और आपको 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है, तो फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में आपके पैसे को दोगुना होने में लगभग 10.74 साल यानी 129 महीने लगेंगे।
Read This Also – DA Hike Update केंद्र सरकार ने DA 3% तक दिया बढ़ा ! क्या हुआ नया बदलाव, देखिए पूरी जानकारी यहां !